Friday, May 20, 2016

पुस्तक समीक्षा : लोक व्यवहार

डेल कार्नेगी की लोक व्यवहार (Hindi translation of 'How to win friends and influence people) मेरी सबसे खास पसंदीदा पुस्तकों में से एक है। प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला टैग लाईन के साथ यह पुस्तक वाकई सही मायनों में प्रभावी है आपके व्यक्तित्व, आपके नजरिए में एक अलग सकारात्मक और प्रेरक पुट जोड़ने में। अक्सर लोग बड़ी पुस्तकें देखकर ऊब जाते हैं। कई बार भाषा तो कई बार पुस्तक में दिए गए सिंद्धांत बहुत ही उबाऊ होते हैं। यह पुस्तक इन मामलों में भी अलग है। सामान्य से भी छोटे आकर में, एकदम सरल भाषा में, वास्तविक जीवन की घटनाओं के उदाहरणों सहित और शायद ही इसका कोई ऐसा पेज हो जो उबाऊ लगे। अपनी दुनिया और अपने जीवन से बिलकुल हताश कई लोगों ने सिर्फ इसे पढ़कर दुनिया को फिर से गले लगाया है।

व्यक्तित्व विकास, लीडरशिप, सामाजिक और पारिवारिक जीवन में असरदार व्यक्तित्व, हताशा के दौर में उम्मीदों और हौंसलों की पोटली और रोजमर्रा के कामों में लिए जाने वाले निर्णय में व्यावहारिक और विकसित सोच पाने की एक घुट्टी है यह पुस्तक। पृथ्वी पर मौजूद प्रत्येक मानव को अनिवार्य रूप से पढ़ने लायक एक बेहतरीन पुस्तक।

2 comments:

  1. I got this book as 1st prize at CHETNA. Really its too good

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत खूब! हाँ यह वास्तव में बहुत शानदार और उपयोगी पुस्तक है।

      Delete