पलभर में पनपता पलभर में टूटता है प्यार आजकल,
कृष्ण का-सा प्रेम अब कही देखने को नहीं मिलता.
======================================
जिधर निगाह उठाऊं उधर गुनाहगार नज़र आते हैं,
किसी से इश्क क्या हुआ सबने मुझे गुनाहगार कह दिया.
======================================
यूं ही सिर्फ जताने को जो नज़रें हटा लेती हो तुम,
क्यूँ अपनी नज़रों को नहीं समझाती मुझे ताकना छोड़ दे.
======================================
मोहब्बत के उस मौसम की मुझमे वही चहक आज भी है,
तुम्हारे दिए गुलाब पर तुम्हारे हाथों की महक आज भी है.
======================================
अबके जो मिले मुझसे काला चश्मा पहन कर आना,
मैं जुबाँ पर नहीं आँखों की बातों पर यकीन करता हूँ.
======================================
मुझे तो ये अहसास ही न था तुमसे मिलने से पहले कभी,
के तमाम रंज़-ओ-गम के साथ बारिश में भीगना क्या होता है.
======================================
बरसों पहले की बात है, मेले में देखा था उसे,
उम्र के सात दशक बाद भी वैसा मेला नहीं देखा.
======================================
उसकी मुलाकातें-बातें-यादें सबने खूब संभाला मुझे,
आज बैसाखियाँ कोशिश करती है उसकी जगह लेने की.
======================================
ये जो बरसात का पानी अपनी ही रवानी में है,
इसका एक किस्सा मेरी भी कहानी में है,
इक शख्सियत थी जो अब नहीं है हिस्से में मेरे,
कही न कही अब भी शामिल मेरी जवानी में हैं.
कृष्ण का-सा प्रेम अब कही देखने को नहीं मिलता.
======================================
जिधर निगाह उठाऊं उधर गुनाहगार नज़र आते हैं,
किसी से इश्क क्या हुआ सबने मुझे गुनाहगार कह दिया.
======================================
यूं ही सिर्फ जताने को जो नज़रें हटा लेती हो तुम,
क्यूँ अपनी नज़रों को नहीं समझाती मुझे ताकना छोड़ दे.
======================================
मोहब्बत के उस मौसम की मुझमे वही चहक आज भी है,
तुम्हारे दिए गुलाब पर तुम्हारे हाथों की महक आज भी है.
======================================
अबके जो मिले मुझसे काला चश्मा पहन कर आना,
मैं जुबाँ पर नहीं आँखों की बातों पर यकीन करता हूँ.
======================================
मुझे तो ये अहसास ही न था तुमसे मिलने से पहले कभी,
के तमाम रंज़-ओ-गम के साथ बारिश में भीगना क्या होता है.
======================================
बरसों पहले की बात है, मेले में देखा था उसे,
उम्र के सात दशक बाद भी वैसा मेला नहीं देखा.
======================================
उसकी मुलाकातें-बातें-यादें सबने खूब संभाला मुझे,
आज बैसाखियाँ कोशिश करती है उसकी जगह लेने की.
======================================
ये जो बरसात का पानी अपनी ही रवानी में है,
इसका एक किस्सा मेरी भी कहानी में है,
इक शख्सियत थी जो अब नहीं है हिस्से में मेरे,
कही न कही अब भी शामिल मेरी जवानी में हैं.
No comments:
Post a Comment