Monday, November 14, 2016

आखिर कौन हूँ मैं..?

इस नश्वर शरीर में यह, आखिर कौन हूँ मैं..?

कुछ अधूरी जिज्ञासाओं का बैरंग-सा कैनवास हूँ मैं
अपने अधूरे रहे सपनों से आगे बढ़ा 'आज' हूँ मैं
पिता के आगे बचपन की वो दबी-सी आवाज हूँ मैं
सबसे शैतान होकर भी अपनी माँ का नाज़ हूँ मैं

अपनी नाकामियों में छिपी इक दबी-सी आस हूँ मैं
अभी तक जो पहना न गया वो नया लिबास हूँ मैं
हाँ कुछ लोगों के लिए उनके गले की फाँस हूँ मैं
बावजूद इसके लेकिन खुदी में बहुत खास हूँ मैं

जो रहा सदा ही उम्मीदी के गुल में गुलशन
संकुचित-सा ठहरा-सा वो इक 'भ्रमर' हूँ मैं
अपने ही अजाबों में ग़मगीन आगे बढ़ता
निर्बाध-सा अविरल-सा वो इक 'भँवर' हूँ मैं

पीछे छूट चुके लम्हों में जीता आया पल हूँ मैं
जिसका अभी आना है बाकी वो नया कल हूँ मैं
कुछ अपनों के छलावों में छला गया छल हूँ मैं
किन्तु फिर भी शान्त झील का नया जल हूँ मैं

दौड़ती-भागती जिंदगी में जैसे गौण हूँ मैं
चीखती आवाजों के शोर में भी मौन हूँ मैं
फिर भी अक्सर यह सोचता रहता हूँ
इस नश्वर शरीर में यह, आखिर कौन हूँ मैं..?

Thursday, November 10, 2016

एक बार बचपन में..

एक बार बचपन में (अंदाजन मैं तब शायद चौथी कक्षा में था) स्कूल की छुट्टी वाले दिन चाचा की दूकान पे सारा दिन बिताने के बाद शाम को जब उनके साथ घर लौट रहा था, तब बहुत तेज आंधी चल रही थी। चाचा के दिमाग की खुराफात के अनुसार मैं पड़ोस के घर के दरवाजे (जहाँ इतनी जगह थी की मुझ जितना बच्चा अंदर धंस कर छुप सके) में खड़ा हो कर कुछ देर अंधड़ के दौरान छुपा रहा।

चाचा अंदर गए तो दादी ने पूछा Anand कहाँ हैं?
वो बोले "क्या? मुझे क्या पता, तुमको पता होना चाहिए।"
अब दादी अचानक से बहुत गंभीर हो गई और बोली "अरे लेकिन वो तो तुम्हारे साथ गया हुआ था ना सुबह से?"
चाचा अब अदाकारी करते हुए गंभीर होकर बोले- "हाँ लेकिन मैंने तो उसकी जिद करने पर दोपहर में घर जाने दिया था, आया नहीं था क्या?"

दादी तुरंत वार्ता काट उठकर भागते हुए बाहर आई और उड़ती मिट्टी में नहाई धुंधली गली में अपनी धुंधली-सी पथराई आँखों से जितना दूर देख सकती थी देखा। पर वहाँ मैं नहीं दिख पाया। उस दरवाजे में खड़े उस वक़्त मुझे कुछ बुरा भी लग रहा था, क्योंकि दादी दुःखी हो गई थी। अपने दुःखी पल में मैं उनके ही पास दौड़ा जाता था और उनके लाड़-पुचकार का असर भी जरूर होता था। सो यहीं सब सोचकर मैं दरवाजे में से निकला और अपने घर में दाखिल हुआ। दादी चाचा से बहुत गुस्से में जानकारी ले रही थी कि "मेरा छोरा कब कितने बजे वहाँ से घर को रवाना हुआ, तुमने उसे ऐसे कैसे भेज दिया, घर कितना दूर है, अब क्या किया जाए, जल्दी से कुछ करो, तुम यहाँ खड़े हो अभी तक!!!"

और तभी पलटकर उन्होंने मुझे देखा तो वे सारा माजरा समझ गए। हालांकि फिर भी वे तुरंत सबसे पहले मेरी और लपके और मुझे सीने से लगाया। बाद में उन्होंने चाचा को जो सुनाया वो बताने लायक नहीं।

खैर, आज जब भी कभी किसी बच्चे को अपने दादा-दादी को इग्नोर करते या उनपे गुस्सा होते देखता हूँ तो मुझे अपना ये बरसों पुराना किस्सा याद आता है। ऐसा नहीं है कि मेरी दादी मुझपे गुस्सा नहीं होती थी, बहुत गुस्सा होती थी। लेकिन परवाह किये जाने की जो यह सीमा है, वो हर बात से कही अधिक मायने रखती है। हम इंसान दूसरी ओर इस सकारात्मक बात को दरकिनार कर गंभीर सिर्फ इस बात पे ही होते हैं कि हमारे बड़े हम पर गुस्सा हुए तो आखिर हुए क्यों और ये ही एक नकारात्मक विचार अपनी आँखों के सामने चिपकाये फिरते रहते हैं। अपने दादा-दादी, नाना-नानी के इस सकारात्मक पहलू को एक बार महसूस करने की कोशिश कीजिए। पढ़ने के लिए शुक्रिया।

Tuesday, September 27, 2016

छोटी-सी बात... (भाग-3)

कुछ यूं हुआ की आईना सामने था,
हम उसमें खुद को तलाशते रह गए
जिन आँखों को रुलाया था हमने,
उन आँखों में 'वो' हमें तराशते रह गए

=======================

मैंने रास्तों से कहा है पलकें बिछाये रहना
वो जो आएगा किसी सावन से कम नहीं...

=======================

मैं इत्मिनान के लम्हों का इक कोयला,
तुम आगाज़ के हौसलों की दहक मेरी...

=======================

चार दीवारें खड़ी कर देने से आशियाना नहीं बनता
त्याग और हौंसलों से घर को 'घर' बनाना पड़ता है..

=======================

(राजस्थानी भाषा में)
म्हैं जद भी बिण बरगद ने देखूँ हूँ,
लागे है एक जुग खर्च कर'र बाबूजी खड़या है।

=======================

अश्क़ आँखों में दबाया हुआ था,
तल्ख़ी हलक में बांधे हुए थी,
दिमाग की सुनते तो गरजते हम भी,
हमने दिल की नब्ज थामे हुए थी

=======================

कागज़ की खुशबू और स्याही की गहराई न महसूस की
तो फिर आप ज़िन्दगी का स्वाद नहीं जानते।

=======================

कहानी तो रोज ही लिखता है मेरा किरदार,
तुम आ जाओ तो इक कविता मुकम्मल हो..

=======================

तनाव का अर्थ क्या होता है, समय का महत्त्व क्या होता है..
एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पूछिए..

=======================

कभी-कभी खुदा से लग के गले
जी-भर रोने का मन करता है..

=======================

कभी-कभी मन भी चिल्लाना चाहता है।
कभी-कभी आँखें भी चीखना चाहती है।

=======================

कभी-कभी असली सुकून,
दर्द के बाद ही मिलता है..

=======================

वक़्त के साथ बदलना तो है लाज़िम लेकिन,
जितना तुम बदले हो, इतना नहीं बदला जाता..

=======================

मंजिलें तो किसी रोज हासिल हो ही जाएगी,
क्यूँ ना तब तक लुत्फ़ रास्तों का उठाया जाए..

=======================

इक कायनात मेरे चारों ओर है
इक कायनात तेरी आँखों में है,
बोलो किसके तिलिस्म में जाऊं..

=======================

'प्यास' क्या होती है मेरे होठों से पूछो,
'तृप्ति' क्या होती है तुम्हारे होठों से पूछो..

Friday, May 20, 2016

पुस्तक समीक्षा : लोक व्यवहार

डेल कार्नेगी की लोक व्यवहार (Hindi translation of 'How to win friends and influence people) मेरी सबसे खास पसंदीदा पुस्तकों में से एक है। प्रभावशाली व्यक्तित्व की कला टैग लाईन के साथ यह पुस्तक वाकई सही मायनों में प्रभावी है आपके व्यक्तित्व, आपके नजरिए में एक अलग सकारात्मक और प्रेरक पुट जोड़ने में। अक्सर लोग बड़ी पुस्तकें देखकर ऊब जाते हैं। कई बार भाषा तो कई बार पुस्तक में दिए गए सिंद्धांत बहुत ही उबाऊ होते हैं। यह पुस्तक इन मामलों में भी अलग है। सामान्य से भी छोटे आकर में, एकदम सरल भाषा में, वास्तविक जीवन की घटनाओं के उदाहरणों सहित और शायद ही इसका कोई ऐसा पेज हो जो उबाऊ लगे। अपनी दुनिया और अपने जीवन से बिलकुल हताश कई लोगों ने सिर्फ इसे पढ़कर दुनिया को फिर से गले लगाया है।

व्यक्तित्व विकास, लीडरशिप, सामाजिक और पारिवारिक जीवन में असरदार व्यक्तित्व, हताशा के दौर में उम्मीदों और हौंसलों की पोटली और रोजमर्रा के कामों में लिए जाने वाले निर्णय में व्यावहारिक और विकसित सोच पाने की एक घुट्टी है यह पुस्तक। पृथ्वी पर मौजूद प्रत्येक मानव को अनिवार्य रूप से पढ़ने लायक एक बेहतरीन पुस्तक।

Tuesday, January 12, 2016

ये सर्दियाँ...

यह कविता उस सुंदर लड़की के लिए, जिसकी आँखों में मेरा चेहरा बसता है।
'शालिनी' के लिए...

ये सर्दियाँ भी तुम-सी लगने लगी है,
मेरी साँसों से बातें जो करने लगी है,
रात की खामोशी से निकल के ये धूप,
तुम्हे खोजती हर ओर चलने लगी है

वो सफेद बादल जो छंटने लगा है,
चाहतों में तुम्हारी यों घटने लगा है,
देखी न गयी उससे ठिठुरन तुम्हारी,
महीन कईं टुकड़ों में वो बँटने लगा है

ये जो फूल हैं क्यारियों में खिलते हुए
अपनी ख़ुशबू हवाओं में सिलते हुए
इनको उम्मीदें हैं कि किसी रोज तुम,
गुज़रोगी रूककर इनसे मिलते हुए

वो इक शोख तितली जो उड़ने लगी है
रंगीं दुनिया में तुम्हारी यों जुड़ने लगी है
उसे मालूम न थे मायने ख़ूबसूरती के
तुम्हे देखने को बार-बार मुड़ने लगी है

ये मन तसल्लियों के मौसम का प्यासा
कसमसाहटों के कुहरे-सी ये निराशा
इसे ख़्वाबों की आदत तो न थी मगर
अब हर ख़्वाब में है तुम्हारी ही आशा

Friday, January 8, 2016

क्या संकेत मिला करते हैं..?

इस बात को सालभर से ज्यादा हो गया है, मेरे ऑफिस में मेरा एक साथी था (हालांकि जो अब कहीं और ट्रांसफर है)। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ ऐसी ही सर्दी की रात में बोलेरो गाड़ी में कहीं किसी फंक्शन को जा रहा था। घर से निकलने से पहले उसके भाई ने उसे मना किया कि रात हो चुकी है इसलिए कार्यक्रम रद्द कर दें। लेकिन मेरे इस साथी ने उनको ध्यान से जाने की बात कहकर टाल दिया। उसे फिर उसकी भाभी ने मना किया, लेकिन वो क्या करता, आगे सब प्रोग्राम पहले से तय हो चुका था और फिर वैसे भी आजकल हम बाहर के लोगों से की गई बात को घर के लोगों के मुकाबले काफी ज्यादा ही तवज्जो देते हैं, सो भाभी को भी किसी तरह समझा दिया कि ठीक से जाकर सुबह वापिस आ जाऊंगा।

अब बात केवल यहीं तक की नहीं थी। अपनी माँ को भी दिलासा दिया, जिन्होंने उसे रोकना चाहा था। हमारे ऑफिस के ड्राइवर की गाड़ी होने से मैनेजर साहब को गाड़ी की बात बताई गई तो उन्होंने भी पहले मना ही किया। और इस तरह हर तरफ से मिले संकेत नकार दिए गए और ट्रिप स्टार्ट हुई।

वे तीन लोग थे गाड़ी में। सब 18 से 25 की उम्र के। फिर ऐसे में स्पीड की बात क्यों ना हो। गाड़ी तेजी से हाइवे पर दौड़ रही थी। म्यूजिक कैसे ना बजता। तीन दिमाग साथ हो तो कोई भी गाना तीनों को कैसे पसंद आता। एक अँधेरे-भरे मोड़ पर जब गाड़ी हवा से बातें कर रही थी, उनमे से एक, ड्राइवर-साथी ने म्यूजिक सिस्टम पर गौर करते हुए कुछ स्विच घुमाने को जैसे ही थोड़ा झुका और स्विच छेड़ते हुए अचानक सामने सड़क का घुमाव पाया, इससे पहले की ब्रेक लग पाते, 4-wheeler Bolero गाड़ी सड़क से हवा में लहराती जब कच्ची रेतीली, जमीन पर उतरती है तो खुद उनमें से किसी को नहीं पता चलता कि इसके बाद गाड़ी ने कितने पलटे खाये थे। कितने पेड़ और झाड़ियाँ उनको रोकने की कोशिश में रौंदे गए! सबसे ज्यादा घायल मेरा ऑफिस वाला साथी ही हुआ था क्योंकि वो गाड़ी में से उछलकर बाहर जा गिरा और कोई पत्थर से सर जा लगा। उसका एक साथी जो उठ-चल पाया, उसने आते-जाते वाहनों में से किसी की मदद से हॉस्पिटल की राह दिलवाई। मेरे साथी को गंभीर चोट लगी थी। कुछ दिन कोमा का दौर चला। होश में आने पर उसे सबसे पहले वो सब लोग याद आने लगे जिन्होंने उसे उस रात बाहर जाने से मना किया था। लेकिन इनमें से भी सबसे पहले... माँ... इससे पहले उसे कभी इस तरह नहीं रोका गया था। तो...? तो क्या, संकेत मिला करते हैं..?

खैर वो उसका एक कल था, जिससे उसने सबक लिया। उसकी शख्सियत अब पहले जैसी नहीं है। इससे पहले कि हम उसे बुरा समझने की जल्दबाजी करें, जरा सोचिये, आप और हम भी अक्सर ऐसे संकेत नज़रअंदाज़ करते आए हैं। हम भी अक्सर जीवन के छोटे दिखने वाले अहम निर्णय बिना सबसे या बिना घरवालों से बतियाये तुरंत और खुद ही कर लेते हैं। कभी-कभी तो बस एक फोनकॉल-भर की जरुरत होती है। और तो और तमाम संकेत मिलने के बाद भी अक्सर हम अपने ख़्वाब की ओर दौड़ पड़ते हैं। अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'एयरलिफ्ट' में एक डायलॉग सुनने को मिलेगा जिसमे अक्षय कहते हैं, "आदमी की फितरत ही ऐसी है.. चोट लगती है ना, तब आदमी माँ-माँ चिल्लाता है।"

ज़रा ठहर के सोचिएगा, यदि आप किसी ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं, तो क्या आपको कोई संकेत मिल रहे हैं या चोट खाने के बाद माँ याद आएगी?