एहसास ज़ख़्मी है हर एक आस ज़ख़्मी है..
सज़ा-ए-मुहब्बत में मन का लिबास ज़ख़्मी है...
============================
रात खामोश है.. साकी मदहोश है..
उनके होंठो की छुअन, पैमाने बेहोश हैं...
============================
दिखावे की दुनिया में सब दिखावे पे हैं फ़िदा
'प्रेम' की चिरैया किस्सों-कहानियों की बात हैं..
============================
सब अपने-अपने सलीके हैं, सब अपना-अपना शौक,
'खुलापन' किसी की आज़ादी, किसी की खुद को 'रोक'
============================
दरवाजों की दुनिया है ये, 'मन' तक यहाँ कैदी हैं।
बाहर वालों की बात छोड़ो, यहाँ घर के 'लंकाभेदी' हैं।
============================
आइनों को भी जिस से मोहब्बत हो
कायनात की विरासत, मेरी हूर हो तुम..
============================
ना अब वो वज़ीर रहे, ना अब वो प्यादे रहे
नेताओं के जो पूरे भी हो, ना अब वो वायदे रहे
============================
उसने आज़ादी और ख़्वाब के लिए सबसे मुँह मोड़ा,
माँ-बाप जिसके परवरिश में फुरसत तक ना निकाल पाए
============================
सब दास्तानें हैं इस दौर में अपनी-अपनी 'आजादियों' की,
माँ तक को नहीं बख्शा जाता ख्वाब के आड़े आने में
============================
टूटते रिश्ते, मौकापरस्ती और लालची ये दौर
बचपन बीता, जवानी बीती, आया है ये ठौर
No comments:
Post a Comment