अब कहाँ वो राहतें, वो चैन खेल-कूद की होड़ में
हम भी शरीक हुए अब, रोटी कमाने की दौड़ में...
हम भी शरीक हुए अब, रोटी कमाने की दौड़ में...
=======================
हर चीज़ की कुछ तो कीमत चुकानी ही पड़ती है,
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ का प्यार नसीब हो सकता है...
मुफ़्त में तो सिर्फ माँ का प्यार नसीब हो सकता है...
=======================
सब फरेब हैं 'मन' के,
सब खेल हैं 'तन' के..
सब खेल हैं 'तन' के..
=======================
आईना पूछता रहा कौन हो तुम
आँखें जानती थी जवाब, खामोश रही..
आँखें जानती थी जवाब, खामोश रही..
=======================
दिन के शोर-शराबे से रात की चुप्पी अच्छी,
चेहरे तमाम झूठे और मन की हर बात सच्ची..
चेहरे तमाम झूठे और मन की हर बात सच्ची..
=======================
दुश्मनी की होड़ में नित खंजर बदल जाते हैं,
कौमें मर-मिट जाती है, मंज़र बदल जाते हैं,
=======================
इंसान हो के इंसान की जान ले,
इंसान वो असल में इंसान नहीं..
इंसान वो असल में इंसान नहीं..
=======================
रातें भी बड़ी विचित्र होती हैं,
नित कितने 'राज़' लिखती है यें..
नित कितने 'राज़' लिखती है यें..
=======================
फैला इनका गज़ब व्यापार है,
चैनल आज सौ से भी पार है,
फूहड़ हर ज्ञान और मल्हार है,
ना वो 'सुरभि' ना 'चित्रहार' है
चैनल आज सौ से भी पार है,
फूहड़ हर ज्ञान और मल्हार है,
ना वो 'सुरभि' ना 'चित्रहार' है
=======================
कुछ यूं भी हमें रास ना आई
रिश्वत करारे नोटों की,
वो गाँधी भी क्या सोचेगा
'प्यास' देख के मेरे होटों की..
रिश्वत करारे नोटों की,
वो गाँधी भी क्या सोचेगा
'प्यास' देख के मेरे होटों की..
=======================
स्वर-व्यंजन से बना अक्षर, अक्षरों से शब्द
शब्दों से बने वाक्य और फिर पूरी एक कहानी।
शब्दों से बने वाक्य और फिर पूरी एक कहानी।
कहानी मैं हूँ, स्वर-व्यंजन तुम।
No comments:
Post a Comment