कुछ यूं हुआ की आईना सामने था,
हम उसमें खुद को तलाशते रह गए
जिन आँखों को रुलाया था हमने,
उन आँखों में 'वो' हमें तराशते रह गए
=======================
मैंने रास्तों से कहा है पलकें बिछाये रहना
वो जो आएगा किसी सावन से कम नहीं...
=======================
मैं इत्मिनान के लम्हों का इक कोयला,
तुम आगाज़ के हौसलों की दहक मेरी...
=======================
चार दीवारें खड़ी कर देने से आशियाना नहीं बनता
त्याग और हौंसलों से घर को 'घर' बनाना पड़ता है..
=======================
(राजस्थानी भाषा में)
म्हैं जद भी बिण बरगद ने देखूँ हूँ,
लागे है एक जुग खर्च कर'र बाबूजी खड़या है।
=======================
अश्क़ आँखों में दबाया हुआ था,
तल्ख़ी हलक में बांधे हुए थी,
दिमाग की सुनते तो गरजते हम भी,
हमने दिल की नब्ज थामे हुए थी
=======================
कागज़ की खुशबू और स्याही की गहराई न महसूस की
तो फिर आप ज़िन्दगी का स्वाद नहीं जानते।
=======================
कहानी तो रोज ही लिखता है मेरा किरदार,
तुम आ जाओ तो इक कविता मुकम्मल हो..
=======================
तनाव का अर्थ क्या होता है, समय का महत्त्व क्या होता है..
एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पूछिए..
=======================
कभी-कभी खुदा से लग के गले
जी-भर रोने का मन करता है..
=======================
कभी-कभी मन भी चिल्लाना चाहता है।
कभी-कभी आँखें भी चीखना चाहती है।
=======================
कभी-कभी असली सुकून,
दर्द के बाद ही मिलता है..
=======================
वक़्त के साथ बदलना तो है लाज़िम लेकिन,
जितना तुम बदले हो, इतना नहीं बदला जाता..
=======================
मंजिलें तो किसी रोज हासिल हो ही जाएगी,
क्यूँ ना तब तक लुत्फ़ रास्तों का उठाया जाए..
=======================
इक कायनात मेरे चारों ओर है
इक कायनात तेरी आँखों में है,
बोलो किसके तिलिस्म में जाऊं..
=======================
'प्यास' क्या होती है मेरे होठों से पूछो,
'तृप्ति' क्या होती है तुम्हारे होठों से पूछो..